हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे
छोड़ा थकना, अब न बुझेंगे.
हर बुझी शमा को हम जलाते रहेंगे.
छोड़ा थकना, अब न बुझेंगे.
हर बुझी शमा को हम जलाते रहेंगे.
मस्तानी शाम है, क्या धूम-धाम है
अपनी ख़ुशी में शामिल सारी आवाम है
हम तो गरजेंगे, हम ही बरसेंगे.
ठंडी चिंगारियों में शोले भरेंगे.
अपनी ख़ुशी में शामिल सारी आवाम है
हम तो गरजेंगे, हम ही बरसेंगे.
ठंडी चिंगारियों में शोले भरेंगे.
कैसी बेहोशी है, कैसी मदहोशी
दिलों में छाई है क्यों ये खामोशी
सब दिल धड्केंगे हम जब मचलेंगे.
इस समां की मस्तियों में जलवे भरेंगे.
दिलों में छाई है क्यों ये खामोशी
सब दिल धड्केंगे हम जब मचलेंगे.
इस समां की मस्तियों में जलवे भरेंगे.
झूम जाओ, नाचो गाओ
जाम की धुनों पे, धड़कने बजाओ
प्यार की कलियों से अब ये दिल महकेंगे.
जाम की धुनों पे, धड़कने बजाओ
प्यार की कलियों से अब ये दिल महकेंगे.
No comments:
Post a Comment