Sunday, August 17, 2003

कुछ नया

हम दीवाने, हमारा तुम ये मचलना देखो.
हम मस्ताने, मस्ती में अपना ये गाना देखो.
हम परवाने, शम्मा पे मरना मिट जाना देखो
एइ ज़माने,
अब तक देखा वही पुराना, अपना नया फ़साना देखो.
नया फ़साना, नई कहानी, नए ढंग से है तुम्हे सुनानी.
जवान दिलों की बात नई है, नया है राजा नई है रानी.
नया जोश है नया जुनूं है, नई मंजिलें हमको पानी.
नए सफर में नए मोड़ पर मिले हमें भी नई दीवानी,
हम दोनों फिर मिलके देखो फिल्मायेंगे नई कहानी.
नए से होंगे गाने उसमें, नया सा होगा डांस,
देखा तुमने बहुत पुराना, नया होगा रोमांस.
नए-नए से जलवे होंगे नई-नई सी बातें.
दिन भी उसमें नए लगेंगे, नयी लगेंगी रातें.
‘सॉरी’ दोस्तों, हम ऐसी कोई फिल्म बना न पाए
इतना ज्यादे बोला तो पर कुछ भी दिखा न पाए.
पर इसका इक ‘रीजन’ भी था वो तुमको हम आज बताएं.
मिलीं तो हमको कई शमायें, पर हम इक भी जला न पाए.
यारों अब तो करो दुआ तुम, हमको भी कोई मिल जाये
कोई हसीना जो हमको तो अपना समझे अपना बताये.
झुक के अपना हाथ बढाकर उसका हाथ हाथों में लेंगे,
उसी पुरानी अदा से देखो हम उसको ये बात कहेंगे.
क्या SSSSSSSS
रंग ज़माने आये थे लो रंग जमाना देखो.